मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन…

कुम्हारी || मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम का संचालन गंगा साहू द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ममता वर्मा के द्वारा किया गया ।
READ MORE : NEET काउंसलिंग को लेकर NTA ने जारी किया नोटिस,जाने विशेष जानकारी..
श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी के निदेशक एम. के. श्रीवास्तव, उप निदेशक नर्सिंग , प्रमोद पांडे और इंचार्ज प्रधानाचार्या रवि दिशा नंद द्वारा छात्रों का स्वागत करते हुए छात्रों के लिए एमटीसीएन (MTCN) पर विजुअल टूर कराया गया. इस टूर में सभी छात्रों ने अपना परिचय और इंटरेक्शन सेशन में अपनी डाउट क्लियर किये।