श्री रावतपुरा सरकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शहडोल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन..

शहडोल || रविशंकर महाराज जी के आशीर्वाद से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के लिए किया गया |
बता दे कि प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण का केंद्र रंगोली, मेहंदी और हेयर स्टाइल था.
सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई. इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरिस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सहायक संचालक नर्सिंग के प्रमोद कुमार पांडे मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम के समापन के बाद दीपावली के शुभ अवसर पर सभी संस्था में कार्यरत स्टाफ को दीपावली का उपहार विवरण किया गया.
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महोदय डॉ. जे. के. उपध्याय जी ने संस्थान के मुख्य प्रशानिक अधिकारी , प्रचार्य व सभी स्टाफ और छात्र–छात्राओं को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी|