नेशनल मैथमेटिक्स डे २०२०

गणित को नया आयाम देने वाले आधुनिक काल के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का आज जन्म दिन है | मात्र 32 वर्ष में ही पूरे विश्व-पटल में श्रेष्ठता का मुहर लगाने वाले आर्यभट्ट-कुल के महान गणितज्ञ स्वर्गीय श्री निवास रामानुजन जी का जन्म: 22 दिसम्बर, 1887 है (मृत्यु: 26 अप्रैल, 1920) इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिए। अपने प्रतिभा और लगन से न केवल गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किए वरन् भारत को अतुलनीय गौरव भी प्रदान किया। गणित के क्षेत्र में अपने समय के अनेक दिग्गजों को पीछे छोड़ने वाले श्रीनिवास रामानुजन ने केवल 32 साल के जीवनकाल में पूरी दुनिया को गणित के अनेक सूत्र और सिद्धांत दिए। गणित के क्षेत्र में रामानुजन किसी भी प्रकार से गौस, यूलर और आर्किमिडीज से कम न थे। किसी भी तरह की औपचारिक शिक्षा न लेने के बावजूद रामानुजन ने उच्च गणित के क्षेत्र में ऐसी विलक्षण खोजें कीं कि इस क्षेत्र में उनका नाम अमर हो गया