जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में वर्कशॉप रिपोर्ट के प्रेजेंटेशन पर सेमिनार का आयोजन, बेसिक लाइफ सपोर्ट पर की गई चर्चा।

जगदलपुर, 27 फरवरी
जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बुधवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें नर्सिंग स्टूडेंट्स ने वर्कशॉप रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

स्टूडेंट्स ने डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे विस्तार से समझाया

सेमिनार में मुख्य वक्ता जेआईएन की शिक्षिका ऋतु बाघ रहीं। कार्यक्रम का संचालन जेनिफर जॉन के द्वारा किया गया जबकि सेमिनार की अध्यक्षता इंस्टीट्यूट के प्राचार्य रविताश पीटर के द्वारा की गई। सेमिनार में जेआईएन के सभी टीचर, नर्सिंग स्टूडेंट्स स्टाफ और कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्य रविताश पीटर ने स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

गौरतलब है कि बीते दिनों शासकीय नर्सिंग कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय वर्कशॉप एवं पोस्टर प्रतियोगिता में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

वर्कशॉप में सीपीआर पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन में जेआईएन के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया था।

जिस पर प्रतिभागी स्टूडेंट्स को शासकीय नर्सिंग कॉलेज की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये थे।

उन्हीं प्रमाण पत्रों का प्राचार्य रविताश पीटर ने जेआईएन में वितरण किया।
