गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मोहन से महात्मा तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

आज दिनाँक (02-10-2019) को श्री रावतपुरा सरकार शिक्षण संस्थान रावतपुरा धाम लहार,भिण्ड (म.प्र.)
के द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मोहन से महात्मा तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अनन्त विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर F/ L अमिता सक्सेना के निर्देशन में किया गया। आयोजन में उपस्थित स्वन्त्रता सेनानी श्री गंभीर सिंह, श्री हरनारायण दीक्षित(सहायक प्राध्यापक,शिक्षा विभाग) व शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। व शिक्षण संस्थान द्वारा अथितियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर महाराज श्री ने सभी को बापू के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया तथा स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया व प्लास्टिक का उपयोग नही करना है इसके दुष्परिणामो के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में आसपास के सभी साशकीय व अशासकीय स्कूलो से आये छात्र व छात्राओ ने भाग लिया।आज गांधी जी की 150 जयंती पर विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा भी उनके महत्वपूर्ण विचार गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तुत किये गए तथा सभी के द्वारा प्लास्टिक का पूर्ण वहिष्कार्य की शपथ ली गयी।