आयुर्वेद उपचार एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

मंडला | श्री साईं सेवा समिति, मंडला के सौजन्य से रविवार को आयुर्वेद उपचार एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गुरार खेड़ा जिला मंडला में किया गया। शिविर का उद्घाटन श्रीमान चंद्रवंशीजी जिला चिकित्सालय मंडला के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीपक प्रज्वलित कर सुबह 11 बजे किया गया। इस शिविर में आस पास के कई गावों के मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और दवा वितरण किया गया साथ ही ग्रामीणवासियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया| ग्रामीण वासियों के आंखो की समस्या के अनुसार सभी मरीजों को चश्मा भी प्रदान किए गये।

इस कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग महाराजपुर मंडला के शैक्षणिक विभाग के व्याख्यता शिखा यादव, वंदना, अन्नुपुर्णा के साथ अध्ययनरत बीएससी नर्सिंग एवम् जीएनएम के छात्राओं ने अपनी सेवाएं दी और हर यथा संभव सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में आने वाले मरीजों की संख्या लगभग 225 रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साईं सेवा समिति के प्रमुख सदस्यों में श्री नलिन श्रीवास्तव,श्री छत्री, श्री चंद्रवंशी, डॉक्टर श्री कर्मह, का विशेष योगदान रहा है समिति के सदस्यों ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के उपस्थित समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों सहित संस्था के मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी आशिमा पटेल को सहयोग और अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया |