जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में,World Breastfeeding Week पर कार्यक्रम का आयोजन

बस्तर| जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, जगदलपुर (बस्तर) में विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के मुख्य विषय माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम कराना पर चर्चा की गई। स्तनपान के सही तरीके, जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने के लाभ, मां का दूध खासकर पहले तीन दिन का पीला दूध से मिलने वाले कोलॉस्ट्राम से मिलने वाले लाभ और ऊपरी दूध से शिशु लैक्टोज इंटॉलरेंस व एनिमल मिल्क प्रोटीन एलर्जी जैसी समस्याओं से ग्रस्त होने की जानकारी दी गई । नर्सिंग की छात्राओं ने कार्यशाला में बच्चों को शुरू के छह महीने मां का दूध पिलाने पर जोर देते हुए उसके लाभकारी परिणामो की जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में गर्भवती माताओं के स्वास्थय और पोषण को लेकर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी श्री बी एस राठौर प्रिंसिपल रविताश पीटर सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी सम्मिलीत हुए | जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में निरन्तर विभिन्न विषयों पर कार्यशाला और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को प्राप्त होता है | महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्री रविताश पीटर ने छात्राओं के इस आयोजन पर उन्हें एवं कार्यक्रम के आयोजक शिक्षकों को शुभकामनाये दी |


