श्री रावतपुरा सरकार संस्थान की श्री किड्स शाखाओं में ग्रीन डे के रूप में मनाया गया श्री रावतपुरा सरकार का प्राकट्योत्सव।

रायपुर,
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तहत रायपुर और आस-पास के इलाकों में संचालित श्री किड्स स्कूलों में भी अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज श्री रावतपुरा सरकार का 51वां प्राकट्योत्सव ग्रीन- डे के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

श्री किड्स की माना, न्यू राजेन्द्र नगर, बिरगांव, टाटीबंध, गुढ़ियारी, सड्ढू और भिलाई के पदुम नगर स्थित शाखाओं में महाराज श्री रावतपुरा सरकार की तस्वीर के सामने पूजा-अर्चना की गई, उसके बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने भजन गाकर भी सुनाये।

कार्यक्रम के अंत में सभी श्री किड्स शाखाओं में पौधरोपण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नन्हें-नन्हें हाथों से पौधरोपण किया।

बच्चों ने जामुन, शीशम, पीपल, नीम आदि के पौधे रोपे।

इस अवसर पर श्री किड्स स्कूलों की सेंटर हेड, टीचर्स एवं स्टाफ मौजूद रहे। भजन कीर्तन की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी श्रद्धावश श्री किड्स की शाखाओं में पहुंचे और महाराज श्री रावतपुरा सरकार के चरणों में अपनी शीश नवाया।